नई दिल्ली। नई दिल्ली की झिलमिल कॉलोनी का रहनेवाला अमित मल्होत्रा और मूलत: देहरादून की देवांशी कुलश्रेष्ठ – लालच की सतह पर उतरते ही इनके बीच की भौगोलिक और भौतिक दूरी पट गई। दोनों ने अंतरराष्ट्रीय हवाला कारोबार की दुनिया में पूरी ठसक के साथ कुछ समय तक मौजूदगी दर्ज करवाई लेकिन अब दोनों पुलिस के चंगुल में फंस चुके हैं्। इसे भी जीवन का एक सांचा ही समझा जा सकता है कि नौ बार देश-दुनिया को झांसा देकर हवाला कारोबारियों के लिए करो़डों डॉलर की रकम सीमा पार करनेवाली जेट एयरवेज की एयर होस्टेस देवांशी कुलश्रेष्ठ आखिरकार ४८०,२०० अमेरिकी डॉलर्स के साथ रंगे हाथ पक़डी गई। यह चौंकाने वाली रकम उसके पास कहां से आई? इस सवाल का जवाब मिला इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर इन दोनों की गिरफ्तारी के बाद इनसे हुई पूछताछ के दौरान।दरअसल, एयर होस्टेस देवांशी ने अमित मल्होत्रा के डॉलर स्मगलिंग रैकट का हिस्सा बनने की हामी इसलिए भरी, क्योंकि वह जल्द से जल्द भारी पैसे कमाकर अमीर बनना चाहती थी। इसका रास्ता देवांशी के लिए तब खुला, जब अगस्त २०१७ में अमित मल्होत्रा जेट एयरवेज की हांगकांग-दिल्ली फ्लाइट में था और देवांशी उसी फ्ला्इट में एयर होस्टेस थी। देवांशी की सेवा और व्यवहार से प्रभावित अमित ने बे एरिया में आराम कर रही देवांशी की जमकर तारीफ की। दोनों में बातचीत शुरु हो गई और उन्होंने अपना-अपना फोन नंबर भी एक-दूसरे को दे दिया। फिर मल्होत्रा ने देवांशी को मिलने के लिए बुलाकर उसे अपना सीक्रेट प्लान बताया। जल्द पैसे कमाने की चाह में देवांशी ने मल्होत्रा के प्लान में शामिल होने के लिए सहमति दे दी। जब मल्होत्रा ने डॉलर्स की स्मगलिंग की योजना बताई तो वह डर गई लेकिन किसी न किसी तरह मल्होत्रा ने उसे तैयार कर लिया। शुरूआत में मल्होत्रा ने छोटी पैकेट्स को स्मगल कराना शुरु कराया। देवांशी अपने पहले पैकेट को स्मगल कराने में सफल रही क्योंकि उसने डॉलर्स को फॉइल में लपेट कर रखा था, सो पैकेट मशीन से पास हो गया। हांगकांग में उसके होटल के कमरे में मल्होत्रा का आदमी उससे पैकेट ले गया। यह सिलसिला इसी तरह जारी रहा।पुलिस का कहना है कि देवांशी हर महीने कम से कम दो पैकेट स्मगल करती थी और इसके बदले वह एक डॉलर पर एक रुपया चार्ज करती थी। डीआरआई ने जिस ट्रांजेक्शन के लिए उसे अरेस्ट किया, उसके लिए उसे ४.८ लाख रुपए मिलने वाले थे। अब उसकी गिरफ्तारी के बाद देवांशी के पति को भी पुलिस के चक्कर काटने प़ड सकते हैं, जबकि अमित मल्होत्रा की पत्नी भी लपेटे में आ सकती है।
देवांशी को किसी ने नहीं बताया….लालच बुरी बला!
देवांशी को किसी ने नहीं बताया….लालच बुरी बला!