इस रेस्तरां में लाशें करेंगी आपका स्वागत

इस रेस्तरां में लाशें करेंगी आपका स्वागत

हर खाने का मन हो तो लोग यही सोचते हैं कि वो ऐसी जगह पर जाएं जहां का न केवल खाना बल्कि इंटीरियर भी शानदार हो। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे रेस्तरां के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर मेहमानों का स्वागत इस ढंग से किया जाता है कि जिसे देखने के बाद उनके चेहरे का रंग ही उ़ड जाता है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या होता है..तो जनाब हम आपको बता दें कि रेस्तरां की खासियत ये है कि यहां पर खाना परोसने वाले वेटरों की ड्रेस कोई नॉर्मल नहीं बल्कि काफी डरावनी होती है जिसे देखकर आपको ऐसा जरूर लग सकता है कि आप किसी डरावनी जगह पर आ गए हैं। इस रेस्तरां का नाम ला मासिया एंकांटडा है जो स्पेन में है। यहां तक की लोग इस रेस्तरां के बारे में कहते हैं जिसकी हिम्मत हो वहीं यहां पर खाने का स्वाद चखने जाए। मेहमानों का स्वागत करने के लिए कोई वेलकम ड्रिंक नहीं बल्कि खून से लतपथ चाकू से किया जाता है। खाना खाने आए ग्राहकों का दिल बहलाने के लिए लाशों के बीच पार्टी की जाती है। इस तरह के रेस्तरां की उपज के पीछे कुछ अलग करने की सोच है। ऐसा कहा जाता है कि ये इमारत श्रापित है जिसकी वजह से मालिक ने हॉन्टेड रेस्तरां का निर्माण कराया।

About The Author: Dakshin Bharat