सचिन तेंदुलकर भी नहीं तोड़ सके गतिरोध, रास की कार्यवाही स्थगित

सचिन तेंदुलकर भी नहीं तोड़ सके गतिरोध, रास की कार्यवाही स्थगित

नई दिल्ली। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के विरुद्ध गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लगाए गए आरोप को लेकर राज्यसभा में जारी गतिरोध को मनोनीत सांसद एवं महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर भी नहीं तो़ड सके। गुरुवार को सदन कार्यवाही सुबह शुरू होते ही सिंह पर लगाए गए आरोप को लेकर कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के कारण कार्यवाही दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई। इस दौरान कांग्रेस सदस्यों ने टू-जी घोटाले में आरोपियों को बरी किए जाने को सही ठहराते हुए नारेबाजी भी की। कार्यवाही पुन: शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस सदस्यों के हंगामे के बीच ’’भारत में खेलों का भविष्य’’ विषय पर अल्पकालिक चर्चा शुरू करने के लिए तेंदुलकर का नाम पुकारा। तेंदुलकर बोलने के लिए अपनी सीट पर ख़डे हए लेकिन कांग्रेस सदस्यों ने भारी शोर शराबा शुरू कर दिया। नायडू ने कांग्रेस सदस्यों से शांत रहने और अल्पकालिक चर्चा होने देने की अपील की। उन्होंने कहा कि भारत रत्न एवं महान क्रिकेटर को बोलने की अनुमति दी जानी चाहिए। यह उनका सदन में पहला भाषण है लेकिन कांग्रेस सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ और वे शोर शराबा करते रहे। इसके कारण तेंदुलकर अपनी बात नहीं रख पाए। हंगामा जारी रहने पर नायडू ने सदन की कार्यवाही शुक्रवार तक के लिए स्थगित कर दी।

About The Author: Dakshin Bharat