चार माह में नीति आयोग के सभी वाहन होंगे इले्ट्रिरक : गडकरी

चार माह में नीति आयोग के सभी वाहन होंगे इले्ट्रिरक : गडकरी

नई दिल्ली। स़डक परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पेट्रोल और डीजल पर निर्भरता कम करने तथा इससे होने वाले उत्सर्जन में कमी लाने के लिए वाहनों को बिजली से संचालित करने की अपनी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना की गुरुवार को यहां नीति आयोग में शुरुआत की।गडकरी ने नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत के साथ यहां आयोग के कार्यालय परिसर में इलै्ट्रिरक वाहनों के लिए चार्जर की शुरुआत की। इस दौरान अमिताभ कांत ने कहा कि चार माह के भीतर ऐसी व्यवस्था की जाएगी कि आयोग में केवल इलै्ट्रिरक वाहन ही रहेंगे। स़डक परिवहन मंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि जलवायु परिवर्तन ब़डा संकट बन रहा है और पेट्रोल तथा डीजल वाहनों से होने वाले उत्सर्जन को कम कर पर्यावरण की स्थिति में सुधार लाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि देश में वाहनों का संचालन यदि पेट्रोल डीजल की बजाय बिजली से होता है तो इससे प्रदूषण भी कम होगा और पैसा भी बचेगा। उन्होंने कहा कि बिजली तथा एथनॉल जैसे विकल्पों के जरिए पेट्रोल तथा डीजल पर निर्भरता को कम किया जा सकता है और पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सकता है। इसके साथ ही पेट्रोल और डीजल के आयात में सालान दो लाख करो़ड रुपए की बचत की जा सकती है और इस निधि को विकास कार्यों में लगाया जा सकता है।

About The Author: Dakshin Bharat