जयपुर। राजस्थान में उदयपुर की जलपरी गौरवी (१४) ने मंगलवार को मुंबई के जुहू बीच के खारदंडा से गेटवे ऑफ इंडिया तक समुद्र में लगातार सा़ढे दस घंटे में ४७ किलोमीटर तैरने का एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया। गौरवी के कोच महेश पालीवाल ने बताया कि गौरवी ने मंगलवार त़डके सा़ढे तीन बजे समुद्र में तैरना शुरू किया और करीब डे़ढ बजे उसने अपना सफर पूरा किया। वह दोपहर डे़ढ बजे जैसे ही गेटवे ऑफ इंडिया पहुंची तो वहां मौजूद उसके माता-पिता एवं सहपाठी छात्राओं ने उसका जोरदार स्वागत किया। पालीवाल ने बताया कि नया कीर्तिमान बनाने के लिए गौरवी ने रविवार को करीब दो घंटे तक पूर्वाभ्यास भी किया और जब वह पूरी तरह आश्वस्त हो गई तो सोमवार आधी रात से मिशन के लिए तैयार हो गई। उल्लेखनीय है कि प्रदेश की जलपरी गौरवी ने पहले भी अरब सागर में लगातार ३६ किलोमीटर तैरने का रिकार्ड बनाया है। गौरवी का लक्ष्य एशियाड और ओलिंपिक खेलों में भाग लेने का है जिसके लिए वह पूरी तैयारी कर रही है।
राजस्थान की जलपरी ने समुद्र में साढ़े दस घंटे में 47 किलोमीटर तैरने का रिकॉर्ड बनाया
राजस्थान की जलपरी ने समुद्र में साढ़े दस घंटे में 47 किलोमीटर तैरने का रिकॉर्ड बनाया