इंदौर/वार्ताभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस में गुटबाजी हावी होने का उल्लेख करते हुये कटाक्ष किया है कि कांग्रेस भीतर से संतरे की तरह बंटी हुई है। विजयवर्गीय ने शनिवार को अपने गृह नगर इंदौर में एक निजी कार्यक्रम की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित प्रेस वार्ता में संवाददाताओं के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसा राजनीतिक दल है, जो ऊपर से भले ही एक दिखता हो, लेकिन भीतर से गुटबाजी के चलते बंटा हुआ है। उनसे यह सवाल कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह द्वारा कांग्रेस को एकजुट किये जाने की मुहिम के प्रसंग में पूछा गया था।विजयवर्गीय ने सिंह पर चुटकी लेते हुये कहा कि नर्मदा यात्रा और अपनी तमाम गतिविधियों से वे लगातार सबको चौंका रहे हैं्। वे युवाओं की तरह आजकल सब काम कर रहे हैं। अपनी नर्मदा यात्रा पूरी करने के बाद सिंह ने इंदौर में एक प्रेस वार्ता कर श्री विजयवर्गीय को अपना मित्र बताते हुये उन्हें भाजपा की अंतर्कलह का शिकार बताया था। इस संबंध में पूछे गये प्रश्न का विजयवर्गीय ने जवाब नहीं दिया। उन्होंने सिंह द्वारा प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर लगाए गए आरोपों के संबंध में भी कोई टिप्पणी नहीं की। भाजपा से इंदौर-३ से विधायक उषा ठाकुर और इंदौर-१ से विधायक सुदर्शन गुप्ता के भाजपा संगठन द्वारा दी गई जिम्मेदारी से मुक्त किये जाने संबंधी बयान पर इंदौर के महू विधानसभा क्षेत्र से विधायक विजयवर्गीय ने कहा, उन्हें स्वयं ऐसी समस्या नहीं होती। उनके विधानसभा क्षेत्र महू को उनका पुत्र आकाश पूरा समय देता है। आकाश की सक्रियता के कारण वे केवल भाषण देने ही अपनी विधानसभा में पहुंचते हैं। श्री विजयवर्गीय उनकी एक संस्था द्वारा साइकिलिंग को ब़ढावा देने के उद्देश्य से इंदौर में रात्रि में सायक्लोथन की जानकारी देने मीडिया से रूबरू हुये थे।
कांग्रेस भीतर से संतरे की तरह बंटी हुई है: विजयवर्गीय
कांग्रेस भीतर से संतरे की तरह बंटी हुई है: विजयवर्गीय