मालवीय नगर में लगी आग पर काबू पाने में भारतीय वायुसेना की मदद

मालवीय नगर में लगी आग पर काबू पाने में भारतीय वायुसेना की मदद

नयी दिल्ली/भाषाभारतीय वायुसेना ‘बंबी बकेट’’ अभियान चलाकर दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के एक रबर गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाने की कोशिशों में मदद कर रही है। खि़डकी एक्सटेंशन में मंगलवार रात एक गोदाम और एक जलते ट्रक से निकलते धुएं के गुबार के कारण स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। भारतीय वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है, हमें पश्चिम वायु कमान मुख्यालय से मध्यरात्रि के करीब मालवीय नगर में लगी आग पर काबू पाने के लिए मदद का अनुरोध प्राप्त हुआ। एमएलएच श्रेणी के एक हेलीकॉप्टर ने सरसावा से उ़डान भरी। इसके बाद घटनास्थल की टोह लेते हुए वह पालम में उतरा। इसके बाद आग पर काबू पाने के लिए हेलीकॉप्टर ने बंबी बकेट के साथ उ़डान भरा। बंबी बकेट एक विशेष प्रकार की बाल्टी होती है जिसके जरिये हेलीकॉप्टर से पानी छो़डा जाता है। हेलीकॉप्टर ने यमुना से पानी भरा और घटनास्थल पर छो़डा। बयान में कहा गया है कि किसी शहरी इलाके में आग पर काबू पाने के लिए पहली बार बंबी बकेट का इस्तेमाल किया गया।

About The Author: Dakshin Bharat