कुंभ मेले में कम कीमत में मिलेगा कैदियों का बनाया उम्दा सामान, पेठे की रहती है जबरदस्त मांग

कुंभ मेले में कम कीमत में मिलेगा कैदियों का बनाया उम्दा सामान, पेठे की रहती है जबरदस्त मांग

agra ka petha

इलाहाबाद/भाषा। अगले वर्ष लगने वाले प्रयाग कुंभ मेले की तैयारी जोरों पर है। शासन और प्रशासन के इसके सफल आयोजन में व्यस्त होने के बीच उत्तर प्रदेश की जेलों में भी इसकी तैयारियां चल रही हैं। वैसे कुंभ मेला और जेल का कोई मेल नहीं है, लेकिन मेले में कैदियों के बने सामान की खूब बिक्री होती है जिसे देखते हुए विभिन्न जेलों में सामान का स्टॉक जमा किया जाने लगा है।

पिछली बार पवित्र स्नान के लिए आए श्रद्धालुओं ने आगरा जेल के कैदियों का बनाया पेठा बहुत पसंद किया था। इस बार भी यह आकर्षण का मुख्य केन्द्र होगा। इसके अलावा, खिलौने, मंदिर, खड़ाऊ, लकड़ी की चौकी और हवन कुंड, गार्डेन अंब्रेला, दरी सहित बहुत तरह का रोजमर्रा और सजावट का सामान इस बार कुंभ मेले में बिक्री के लिए रखा जाएगा और इनसे प्राप्त होने वाली आय को सरकारी खजाने में जमा करा दिया जाएगा।

नैनी केंद्रीय कारागार के डीआईजी बी.आर. वर्मा ने बताया, हमने सभी जेलों को पत्र लिखकर स्टॉक जमा करने को कहा है। उन्होंने काम शुरू कर दिया है। नैनी जेल से कुल 38 तरह के सामान कुंभ मेले में बिक्री के लिए पेश किए जाएंगे। वर्मा ने बताया कि पिछले (2013 के) कुंभ मेले में आगरा जेल का पेठा लोगों को खासा पसंद आया और करीब छह क्विंटल पेठा की बिक्री हुई थी, जबकि मांग इससे भी अधिक थी। इस बार कुंभ मेले में आगरा जेल से पेठा, बेल्ट, जूते आदि मंगाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि बंदियों द्वारा तैयार उत्पादों की गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है, जबकि मूल्य अपेक्षाकृत कम होते हैं। आगामी कुंभ में आजमगढ़ जेल से खिलौने मंगाए गए हैं। सीतापुर जेल से दरी मंगाई गई है और फतेहगढ़ जेल से गार्डेन अंब्रेला मंगाया गया है।

ये भी पढ़िए:
– चार माह की बेटी को बचाने के लिए मां ने लगा दी जान की बाजी, ओलों की बौछार से हुआ ऐसा हाल
– भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा ने किया इस गाने पर डांडिया, इंटरनेट पर मचा रहा धूम
– एसबीआई: नेट बैंकिंग के लिए रजिस्टर करवाएं मोबाइल नंबर, अन्यथा बंद होगी सुविधा
– बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस ने मुंह से निकाली ‘ठांय-ठांय’ की आवाज, वायरल हुआ वीडियो

About The Author: Dakshin Bharat