पेट्रोल-डीजल फिर महंगा

पेट्रोल-डीजल फिर महंगा

नई दिल्ली/वार्तादेश में पेट्रोल के दाम आज लगातार चौथे दिन और डीजल के १०वें दिन ब़ढे हैं। चार प्रमुख महानगरों दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल छह से सात पैसे और डीजल १९ से २० पैसे प्रति लीटर के बीच महंगा हो गया। देश की सबसे ब़डी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली में रविवार को पेट्रोल छह पैसे महंगा होकर ८२.७२ रुपए प्रति लीटर और डीजल १९ पैसे महंगा होकर ७५.३८ रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता और मुंबई में पेट्रोल की कीमत छह-छह पैसे ब़ढकर क्रमश: ८४.५४ रुपए और ८८.१८ रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गई।

About The Author: Dakshin Bharat