बंदर को बस चलाना सिखा रहा था ड्राइवर, वायरल हुआ यह वीडियो

बंदर को बस चलाना सिखा रहा था ड्राइवर, वायरल हुआ यह वीडियो

langur on steering wheel

बेंगलूरु। सोशल मीडिया पर एक ऐसे शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है जो बंदर को बस चलाना सिखा रहा है। इसे देखकर लोग हैरत में पड़ गए और इस काम पर सवाल भी उठा रहे हैं, क्योंकि इस तरह बस चलाना खतरनाक हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कर्नाटक के देवानगेरे का है। यहां केआसआरटीसी के एक ड्राइवर ने बस चलाते समय बंदर को भी साथ बैठा रखा था। वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर स्टीयरिंग व्हील पर बैठा है।

यह ड्राइवर वाहन चला रहा है और वीडियो में आ रहीं आवाजों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पीछे सवारियां बैठी हैं। बंदर को बस चलाने के इस प्रशिक्षण का वीडियो वायरल होने के बाद अधिकारियों ने ड्राइवर को निलंबित कर दिया है। इस तरह उसने कई यात्रियों की जान जोखिम में डाल दी। गनीमत रही कि कोई दुर्घटना नहीं हुई। यहां देखिए वीडियो:

ये भी पढ़िए:
– जयपुर में 2 खूंखार आतंकियों की गिरफ्तारी के इस वीडियो की हकीकत आपको हैरान कर देगी
– इंटरनेट पर सांप पकड़ने के तरीके सिखाने वाले शख्स को कोबरा ने डसा, हो गई मौत
– अब त्रिपुरा में भी उठी असम की तर्ज पर एनआरसी की मांग, कहा- विदेशियों को बाहर निकालो

About The Author: Dakshin Bharat