नई दिल्ली/दक्षिण भारत। लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में करोड़ों मतदाताओं ने वोट डाले। इस दौरान मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। सुरक्षा बलों के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ ड्यूटी पर तैनात रहे। देश में शांतिपूर्ण मतदान की तस्वीरें सोशल मीडिया में आईं। इनमें से एक है बच्चे के साथ सीआरपीएफ जवान की यह तस्वीर।
इसे सीआरपीएफ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया है। यह बच्चा मतदान केंद्र पर आई एक महिला के साथ था। महिला अपने बेटे को गोद में लिए कतार में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थी। वहां तैनात सीआरपीएफ जवान ने इस बच्चे को गोद में बैठा लिया।
महिला मतदान केंद्र में वोट डालकर आई, तब तक यह बच्चा जवान के पास रहा और उसके साथ खेलता रहा। यह तस्वीर सोशल मीडिया में खूब शेयर की जा रही है और यूजर्स इस जवान की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘यह बच्चा दुनिया के सबसे सुरक्षित हाथों में है।’
एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘देश का सुंदर भविष्य सुरक्षित हाथों में।’ मीनाक्षी नामक यूजर ने लिखा, ‘हाथों में बंदूक और मानवता से भरा हृदय, यही हमारे सुरक्षा बलों की पहचान है।’ काफी यूजर्स ने सीआरपीएफ जवान की मूंछों की तारीफ की, जो ‘अभिनंदन स्टाइल’ से तराशी गई हैं।