भोपाल/भाषा। भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार दिग्विजय सिंह के सामने सोमवार को एक चुनावी सभा में तब विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई जब एक युवक ने केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लोगों के खाते में 15 लाख रुपए आने के सवाल के जवाब में मंच पर आकर कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया मोदीजी ने .. आतंकवादियों को मारा।’
दिग्विजय ने जिले के बैरसिया कस्बे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उपस्थित लोगों से कहा, ‘जिसके खाते में 15 लाख रुपए आ गए, वह हाथ उठा दे।’
इस पर सभा में उपस्थित एक युवक ने हाथ उठा दिया। तब दिग्विजय ने कहा, ‘तुम्हारे खाते में आ गए.. आ जाओ… आ जाओ इधर आ जाओ। एकांउट नंबर ले आओ तुम्हारा। हम तुम्हारा नागरिक अभिनंदन करेंगे। तुम्हारे खाते में 15 लाख रुपए आ गए।’
कांग्रेस नेता के बुलाने पर गुलाबी शर्ट पहने लगभग 25 वर्षीय युवक मंच पर गया। दिग्विजय ने उससे कहा, ‘तेरे खाते में मोदीजी ने 15 लाख रुपए भिजवा दिए। बोलो।’
इसके बाद युवक ने माइक पकड़ कर गुगली मारते हुए कहा, ‘सर्जिकल स्ट्राइक कर दिया मोदीजी ने। आतंकवादियों को मारा।’
इतना सुनते ही मंच पर मौजूद एक अन्य नेता आए और युवक को बोलने से रोक दिया तथा उसे मंच से उतार दिया। इस दौरान मंच पर मौजूद सभी नेता हंसते रहे।
युवक के मंच से जाने के बाद दिग्विजय ने कहा, ‘अरे..15 लाख रुपए आए कि नहीं आए। अरे..सर्जिकल स्ट्राइक (में) मारा। तेरे खाते में 15 लाख रुपए आए कि नहीं आए।…तेरे को रोजगार मिला क्या भाई, गुलाबी शर्ट।…तेरे को नौकरी भी मिल गई…।’