लेह/भाषा। देश में हो रहे आम चुनाव के लिए जम्मू-कश्मीर के लेह में एक ऐसा मतदान केंद्र है जहां सबसे कम मतदाता हैं और वहीं दूसरी तरफ सबसे ऊंचाई वाला मतदान केंद्र भी इसी इलाके में है। लोकसभा चुनाव के लिए प्रदेश में 11,316 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
लेह जिला निर्वाचन अधिकारी अन्वी लवासा ने बताया कि लद्दाख संसदीय क्षेत्र के लेह विधानसभा में गाइक गांव में एक मतदान केंद्र बनाया गया है जहां सबसे कम केवल 12 मतदाता हैं। उन्होंने बताया, गाइक मतदान केंद्र (संख्या 38) में केवल 12 मतदाता हैं। इनमें पांच पुरुष और सात महिलाएं हैं।
उन्होंने बताया कि इसी तरह इस जिले में सबसे ऊंचाई पर बना मतदान केंद्र भी है। यह समुद्र स्तर से 14,890 फुट ऊंचाई पर स्थित है। यह मतदान केंद्र अनले पो में है। अधिकारी ने बताया कि ये दोनों मतदान केंद्र लेह विधानसभा क्षेत्र में हैं। इस क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 294 है। जम्मू-कश्मीर में छह संसदीय सीट हैं। यहां 78,42,979 मतदाताओं के लिए 11,316 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं।