जीवदया की मिसाल: साइकिल से टकराया चूजा, तो इलाज के लिए अस्पताल ले गया यह बच्चा

जीवदया की मिसाल: साइकिल से टकराया चूजा, तो इलाज के लिए अस्पताल ले गया यह बच्चा

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। अक्सर समाज के बारे में यह कहा जाता है कि लोगों में मानवीय संवेदनाएं कम होती जा रही हैं। समाज में नैतिकता का स्तर गिरता जा रहा है। मानवता, जीवदया, करुणा और सद्भाव के स्थान पर स्वार्थ का बोलबाला बढ़ता जा रहा है। ऐसी खबरें भी पढ़ने को मिलती हैं कि कहीं सड़क दुर्घटना में कोई शख्स घायल हुआ तो वहां मौजूद लोग उसकी मदद करने के बजाय वीडियो रिकॉर्ड करने लगे।

इस दौर में हम सबको इस मासूम बच्चे की यह तस्वीर गौर से देखनी चाहिए। एक हाथ में दस रुपए का नोट और दूसरे में मुर्गी का चूजा लिए यह बच्चा अस्पताल पहुंच गया। जब उसके आने की वजह पूछी गई तो उसने बताया कि यह चूजा उसकी सा​इकिल से टकरा कर घायल हो गया, कृपया इसका इलाज कर दीजिए!

यह बच्चा मिजोरम के सैरंग से है। इसे साइकिल चलाना बहुत पसंद है। इसी दौरान उसके पड़ोसी की मुर्गी का चूजा सामने आया और साइकिल से टकरा गया। उसके बाद बच्चे ने साइकिल को छोड़ा और अपनी जमा-पूंजी दस रुपए का नोट लेकर नजदीकी अस्पताल चला गया। उसने अस्पताल के कर्मचारियों से मदद की अपील की।

बच्चे की यह मासूमियत, अपराधबोध और जीवदया देख लोगों को आश्चर्य भी हुआ। वहां मौजूद किसी शख्स ने बच्चे की यह तस्वीर खींची और फेसबुक पर पोस्ट कर दी। उसके बाद हजारों की तादाद में यूजर्स ने इस तस्वीर को लाइक और शेयर किया। इसे अब तक 99 हजार यूजर्स लाइक और 72 हजार शेयर कर चुके हैं। इस पर खूब कमेंट्स किए जा रहे हैं। कई यूजर्स ने कहा है कि जीवदया और मानवता का पाठ हमें इस बच्चे से सीखना चाहिए।

About The Author: Dakshin Bharat