टिकट कटने से नाराज कांग्रेस विधायक ने पार्टी दफ्तर से उठवा लीं 300 कुर्सियां!

टिकट कटने से नाराज कांग्रेस विधायक ने पार्टी दफ्तर से उठवा लीं 300 कुर्सियां!

टिकट न मिलने से कांग्रेस विधायक नाराज हो गए।

औरंगाबाद/भाषा। लोकसभा का टिकट कटने से खिन्न हुए कांग्रेस विधायक अब्दुल सत्तार ने अपने समर्थकों की मदद से मंगलवार को पार्टी के स्थानीय कार्यालय से 300 कुर्सियां उठवा लीं।

सिलोद से विधायक सत्तार ने कहा कि वे पार्टी छोड़ चुके हैं और उन्होंने दावा किया कि कुर्सियों पर उनका मालिकाना हक है। कुर्सियां न होने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक राकांपा के दफ्तर में हुई।

सत्तार को उम्मीद थी कि पार्टी उन्हें औरंगाबाद सीट से लोकसभा का टिकट देगी लेकिन इस सीट पर विधान परिषद् सदस्य सुभाष झंबाद को टिकट दिया गया जिससे सत्तार नाराज हो गए।

इस संबंध में अब्दुल सत्तार ने कहा कि कुर्सियां मेरी थीं और मैंने कांग्रेस की बैठकों के लिए इन्हें उपलब्ध कराया था। अब मैंने पार्टी छोड़ दी है और इसलिए कुर्सियां भी ले ली हैं। जिन्हें टिकट मिला है वे खुद व्यवस्था करें।

दूसरी ओर झंबाद ने इसे मामूली घटना बताया है। उन्होंने कहा कि सत्तार को जरूरत होगी इसलिए कुर्सियां ले गए हैं। हम निराश नहीं हैं।

About The Author: Dakshin Bharat