रात का वक्त.. बारिश का मौसम और मोहल्ले में घुस गए शेर!

रात का वक्त.. बारिश का मौसम और मोहल्ले में घुस गए शेर!

वायरल वीडियो से लिया गया एक चित्र

अहमदाबाद/दक्षिण भारत। कुछ समय के लिए एक कल्पना कीजिए.. रात का वक्त हो और बारिश का मौसम, जिसमें हल्की बूंदाबांदी जारी हो। आप आसपास कहीं टहलने के लिए निकलें, तभी शेर से सामना हो जाए!

ऊपर लिखीं पंक्तियां कल्पना तक ही सीमित रहें तो बेहतर है, क्योंकि हाल में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो किसी के जीवन में इन पंक्तियों को हकीकत में तब्दील कर सकता था। सोशल मीडिया में वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कई दावे किए जा रहे हैं।

हालांकि स्थानीय मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि यह वीडियो गुजरात के जूनागढ़ का है। यहां देर रात को शेरों का एक झुंड सड़कों पर घूमता पाया गया। ये शेर आबादी वाले इलाके में निर्भय होकर विचरण कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इन शेरों की तादाद सात बताई गई है। रिहायशी इलाके में घुसे ये शेर गिरनार वन्यजीव अभयारण्य से यहां आ गए थे। इस दौरान किसी स्थानीय शख्स ने इनका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया। बाद में यह सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा में रहा।

इस दौरान कई यूजर्स ने वन्यजीवों के अस्तित्व को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि घटते जंगल और पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने का नतीजा है कि शेर जैसे वन्यजीव इंसानों के रिहायशी इलाकों में आ रहे हैं, जहां कभी ये आजाद होकर घूमा करते थे। इसके अलावा कई यूजर्स ने रोचक कमेंट भी किए।

About The Author: Dakshin Bharat