कानून का असर: तीन तलाक की धमकी दे रहे शौहर ने बीवी से किया समझौता, खुशी-खुशी ले गया घर!

कानून का असर: तीन तलाक की धमकी दे रहे शौहर ने बीवी से किया समझौता, खुशी-खुशी ले गया घर!

प्रतीकात्मक चित्र

बागपत/भाषा। संसद के दोनों सदनों से तीन तलाक विधेयक के पारित होने के बाद इसका असर लोगों में साफ नजर आने लगा है। यहां के बागपत पुलिस परामर्श केंद्र पर ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां तीन तलाक की धमकी देने वाले पति ने कानून के डर से अब पत्नी से समझौता कर लिया है।

बागपत महिला थाना उपनिरीक्षक सुमन के अनुसार, ‘शहर के पुराना कस्बा की रहने वाली युवती का निकाह आठ महीने पहले सिंघावली अहीर क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले तौफीक से हुआ था। निकाह के कुछ समय बाद से ही युवती को ससुराल वाले दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे। आए दिन पति भी मारपीट करता था। परेशान होकर महिला अपने मायके आ गई, जिसके बाद पति उसे तीन तलाक की धमकी दे रहा था।’

उन्होंने बताया, ‘पीड़िता ने इस संबंध में महिला थाना पुलिस से शिकायत की। दोनों पक्षों को पुलिस ने पुलिस परामर्श केंद्र बुलवाया, जहां पति ने संसद में तीन तलाक विधेयक के पारित होने के कारण जेल जाने के डर से पत्नी से समझौता कर लिया।’

अधिकारी ने बताया, ‘शौहर ने साफ कहा कि वह जेल जाने से बेहतर समझौता कर अपना घर बसाना चाहता है। दंपती के बीच सुलह-समझौता होने के बाद दोनों परिवार खुशी-खुशी घर चले गए।’

About The Author: Dakshin Bharat