पूर्व सीजेआई लोढा से धोखाधड़ी मामले में उदयपुर से एक व्यक्ति गिरफ्तार

पूर्व सीजेआई लोढा से धोखाधड़ी मामले में उदयपुर से एक व्यक्ति गिरफ्तार

online fraud

नई दिल्ली/भाषा। पूर्व प्रधान न्यायाधीश आरएम लोढा के एक सहयोगी का ईमेल एकाउंट हैक करके पूर्व सीजेआई से एक लाख रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि आरोपी दिनेश माली को सात जून को उदयपुर से गिरफ्तार किया गया।

उसने जिस एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी वाले पैसे निकाले थे, उसे भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि उसका सहयोगी मुकेश फरार है और उसे भी गिरफ्तार करने के प्रयास चल रहे हैं। यह घटना 30 मई को उस समय प्रकाश में आई जब दक्षिण दिल्ली के पंचशील पार्क निवासी पूर्व सीजेआई लोढा को उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश बीपी सिंह से ईमेल प्राप्त हुआ, जिसमें कहा गया कि कुछ अज्ञात लोगों ने 18 और 19 अप्रैल की दरमियानी रात को उनकी आईडी हैक कर ली।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) परविंदर सिंह ने कहा कि लोढा की शिकायत पर एक मामला दर्ज किया गया जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने हैक ईमेल आईडी से संदेश मिलने के बाद अपने खाते से आरटीजीएस से एक लाख रुपए भेजे।

स्टेट बैंक के जिस खाते में धन भेजा गया उस खाताधारक की जानकारी के सत्यापन के लिए एक पुलिस टीम उदयपुर भेजी गई। जिस एटीएम मशीन से पैसे निकाले गए उसके सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए। अधिकारी ने कहा कि कथित फर्जी ईमेल आईडी बनाने वाले व्यक्ति की जानकारी मांगने के लिए जीमेल को आग्रह भेजा गया। पुलिस ने कहा कि दिनेश माली ‘वॉटर प्यूरीफायर’ बेचने और मरम्मत का काम करता है।

पूछताछ के दौरान, माली ने खुलासा किया कि मुकेश उसके खाते में हर लेनदेन के लिए एक हजार रुपए कमीशन के रूप में देता था। सिंह ने कहा कि माली के बैंक खाते की जांच करने पर पता चला है कि पूरे देश से साढ़े चार लाख रुपए का लेनदेन किया गया है। अधिकारी ने कहा कि धोखाधड़ी वाला धन अब भी वसूल नहीं हो पाया है।

About The Author: Dakshin Bharat