वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात हैड कॉन्स्टेबल ने लाठी को बना ली बांसुरी

वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात हैड कॉन्स्टेबल ने लाठी को बना ली बांसुरी

बांसुरी.. प्रतीकात्मक चित्र

हुब्बल्ली/दक्षिण भारत। कर्नाटक में वीवीआईपी ड्यूटी पर तैनात एक हैड कॉन्स्टेबल ने बोरियत को दूर करने का अनोखा तरीका निकाला है। हुब्बल्ली ग्रामीण पुलिस स्टेशन में हैड कॉन्स्टेबल एक ओर अपनी फाइबर की लाठी को कानून व्यवस्था की स्थिति को काबू रखने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो दूसरी ओर खाली समय में इसी लाठी को बांसुरी में तब्दील कर मंत्रमुग्ध करने वाला संगीत बजाते हैं।

लाठी से बांसुरी बजाते चंद्रकांत हुतगी (52) का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्हें कोर्ट वारंट का पालन कराने के लिए तैनात किया गया है लेकिन इस बंदोबस्त ड्यूटी में उन्हें कभी-कभी बोरियत भी महसूस होती है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि वर्ष २०१७ में चिकमगलूरु जिले के बाबा बुदनगिरी में बंदोबस्त ड्यूटी के दौरान उन्हें अपनी लाठी को बांसुरी के रूप में इस्तेमाल करने का आइडिया आया।

चंद्रकात ने बताया, मैं कई दिनों तक वहां तैनात रहा। उस दौरन कभी-कभी मैं बोर हो जाता था। मैं एक ड्रिल शॉप पर गया और अपनी फाइबर की लाठी में छेद करने के लिए कहा। यह एक प्रयोग था जो कारगर हुआ। मेरे साथी हैरान रह गए जब मैंने लाठी से बांसुरी बजाई। मेरे लिए लाठी के रूप में इसका प्रयोग ही प्राथमिक उद्देश्य है। अगर स्थिति बिगड़ती है तो भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मैं लाठी का इस्तेमाल करूंगा लेकिन अभी तक ऐसा कोई मौका नहीं आया है।

चंद्रकांत ने कई शो में अपनी सिंगर बेटी के साथ परफॉर्म किया है। उन्होंने बताया, मेरे साथी मुझे प्रोत्साहित करने के साथ-साथ मुझे अपनी हॉबी को जारी रखने के लिए सहयोग भी देते हैं। जब मैं अपने साथियों के साथ ट्रेकिंग पर जाता हूं तो अपने साथियों का मनोरंजन करने के लिए लाठी से बांसुरी बजाया करता हूं।

About The Author: Dakshin Bharat