राहुल पर मोदी का पलटवार: डंडे झेलने के लिए सूर्य नमस्कार से पीठ मजबूत कर लूंगा!

राहुल पर मोदी का पलटवार: डंडे झेलने के लिए सूर्य नमस्कार से पीठ मजबूत कर लूंगा!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली/भाषा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के एक बयान को लेकर गुरुवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कि वे ‘अब सूर्य नमस्कर की संख्या इतनी बढ़ा देंगे ताकि उनकी डंडे झेल सकें।’ दरअसल, दिल्ली की एक चुनावी सभा में बुधवार को राहुल गांधी ने कहा था कि मौजूदा समय में जो हालात हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि छह महीने में प्रधानमंत्री को युवा डंडे मारेंगे।

मोदी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देने के दौरान इस बयान का जिक्र किए बिना कांग्रेस नेता पर पलटवार किया।

https://platform.twitter.com/widgets.js

प्रधानमंत्री ने कहा, कांग्रेस के एक नेता ने घोषणा की है कि छह महीने में (युवा) मोदी को डंडे मारेंगे। यह काम कठिन है तो छह महीने तो लगेगा। मैं भी छह महीने में सूर्य नमस्कार की संख्या बढ़ा दूंगा। अपने आप को गालीप्रूफ बना दिया है। इतना सूर्य नमस्कार करूंगा कि मेरी पीठ डंडे झेलने के लिए मजबूत हो जाए।

इस पर राहुल गांधी अपने स्थान पर खड़े होकर यह कहते हुए सुने गए कि आप रोजगार के बारे में बताइए। मोदी ने इस पर भी तंज करते हुए कहा, मैं पिछले 30-40 मिनटों से बोल रहा हूं, करंट पहुंचते-पहुंचते समय लगा… बहुत सी ट्यूबलाइट… ऐसा ही होता है।

About The Author: Dakshin Bharat