सीएए प्रदर्शन: कुछ सिक्कों, एटीएम कार्ड और शिवजी की तस्वीर के कारण गोली से बचा कांस्टेबल!

सीएए प्रदर्शन: कुछ सिक्कों, एटीएम कार्ड और शिवजी की तस्वीर के कारण गोली से बचा कांस्टेबल!

Lord Shiva

फिरोजाबाद/भाषा। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में हिंसक प्रदर्शन के दौरान एक पुलिस कांस्टेबल उस समय चमत्कारिक रूप से बाल-बाल बच गया जब नागरिकता कानून का विरोध कर रहे एक प्रदर्शनकारी ने उस पर गोली चला दी और वह जैकेट की जेब में रखे कुछ सिक्कों, चार एटीएम कार्ड, बटुआ और उसमें भगवान शंकर की तस्वीर से टकरा कर रह गई।

संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ फिरोजाबाद समेत उत्तर प्रदेश के अन्य हिस्सों में प्रदर्शनकारी विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। फिरोजाबाद में कांस्टेबल विजेंदर कुमार इस दौरान शनिवार को ड्यूटी पर थे।

उन्होंने बताया, मैं ड्यूटी पर था, जब उपद्रवियों ने मुझ पर गोली चला दी। जैकेट को छेदते हुए गोली अंदर गई लेकिन यह जैकेट के भीतरी जेब में रखे बटुए में अटक गई। बटुए में कुछ सिक्के, चार एटीएम कार्ड और भगवान शंकर की एक तस्वीर रखी हुई थी।

कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि वह अपने आपको को भाग्यशाली मानते हैं कि वह प्रदर्शनकारियों द्वारा चलाई गयी गोली से बच गए और यह उनके लिए दूसरा जन्म है। इस बीच वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि फिरोजाबाद में स्थिति नियंत्रण में रही, जहां संशोधित नागरिकता कानून के कारण शनिवार को हिंसक प्रदर्शन हुए थे।

About The Author: Dakshin Bharat