प्रोफेसर ने दी छुट्टी की अर्जी- महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से लगा सदमा, बीमार पड़ गया हूं!

प्रोफेसर ने दी छुट्टी की अर्जी- महाराष्ट्र के राजनीतिक घटनाक्रम से लगा सदमा, बीमार पड़ गया हूं!

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी एवं उपमुख्यमंत्री अजित पवार

चंद्रपुर (महाराष्ट्र)/भाषा। महाराष्ट्र के चंद्रपुर से करीब 43 किलोमीटर दूर गढ़चंदूर स्थित महाविद्यालय में अंग्रेजी के प्रोफसर ज़हीर सैयद ने दावा किया है कि राज्य में हुए राजनीतिक घटनाक्रम से वे ‘सदमे’ में हैं और बीमार पड़ गए हैं।

जहीर ने कहा कि उन्होंने महाविद्यालय में छुट्टी की अर्जी दी थी लेकिन महाविद्यालय ने उसे नामंजूर कर दिया। उनके द्वारा छुट्टी के लिए किया गया आवेदन और उसके लिए बताई गई वजह वायरल हो रही है।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भाजपा के देवेंद्र फडणवीस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अजित पवार ने क्रमश: मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर सभी को चौंका दिया था।

About The Author: Dakshin Bharat