इस दीपावली बाजार में मिलेंगे कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे

इस दीपावली बाजार में मिलेंगे कम प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे

सांकेतिक चित्र

नई दिल्ली/भाषा। केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि इस बार दीपावली से पहले बाजार में ऐसे पटाखे मिलेंगे, जो 30 प्रतिशत कम प्रदूषण फैलाएंगे। हर्षवर्धन ने कहा कि इस तरह के पटाखे बाजार में उपलब्ध हो चुके हैं।

मंत्री ने कहा कि यह कदम इसलिए उठाया गया है कि लोगों की भावनाएं भी आहत नहीं हों और पर्यावरण को नुकसान भी नहीं पहुंचे।

इन पटाखों को वैज्ञानिक एवं औद्योगिक शोध परिषद (सीएसआईआर) के विशेषज्ञों ने तैयार किया है। इसे एक कार्यक्रम में हर्षवर्धन और सीएसआईआर के वैज्ञानिकों ने प्रदर्शित किया।

हर्षवर्धन ने कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारे पास ऐसे पटाखे हैं जो 30 प्रतिशत कम उत्सर्जन करते हैं। ये पर्यावरण के अनुकूल हैं। हमने वैज्ञानिकों से अपील की कि वे ऐसे वैकल्पिक पटाखे विकसित करें जो पारंपरिक पटाखों से कम प्रदूषण फैलाते हों।

सीएसआईआर-एनईईआरआई की मुख्य वैज्ञानिक एवं प्रमुख (पर्यावरण सामग्री खंड) साधना रयालु ने कहा, ये पटाखे अपेक्षाकृत कम कीमत में उपलब्ध होंगे। रसायनों का संयोजन बदल दिया गया है जिससे लागत कम हो गई है। हालांकि, वैज्ञानिकों ने इन पटाखों की कीमतों की जानकारी नहीं दी।

About The Author: Dakshin Bharat