जब सीमा पर तैनात फौजी की बिटिया का पहला जन्मदिन मनाने पहुंची मथुरा पुलिस

जब सीमा पर तैनात फौजी की बिटिया का पहला जन्मदिन मनाने पहुंची मथुरा पुलिस

मथुरा/भाषा। मथुरा के एक परिवार के लिए बुधवार का दिन यादगार बन गया जब लॉकडाउन के बीच इस परिवार की एक साल की बिटिया का जन्मदिन मनाने के लिए पुलिसकर्मी केक और उपहार लेकर पहुंचे।

थाना गोविंद नगर क्षेत्र की महाविद्या कॉलोनी निवासी इस परिवार की यह बिटिया एक साल की हो गई। बच्ची के पिता फौजी हैं और देश की सीमा की सुरक्षा में तैनात हैं।

ऐसे में बच्ची की मां ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से उत्तर प्रदेश पुलिस और मथुरा के पुलिस अधिकारियों के नाम संदेश डाला कि उसका जन्मदिन कैसे मनाया जाएगा।

उनके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब कुछ ही समय बाद तीन कार और कई बाइकों पर सवार ‘यूपी-112’ सर्विस के अधिकारी व पुलिसकर्मी उनके घर एक बर्थडे-केक व ढेर सारे गुब्बारे तथा उपहार आदि लेकर पहुंच गए।

बच्ची की बैंकर मां समेत परिवार के सदस्यों की उपस्थिति में केक कटवाकर उसका पहला जन्मदिन धूमधाम के साथ मनाया गया। जो सभी के लिए अविस्मरणीय बन गया। परिवार ने इस कदम के लिए पुलिस का आभार प्रकट किया।

About The Author: Dakshin Bharat