मेरठ/भाषा। कोरोना वायरस के कारण कितने ही लोगों को विवाह जैसे मांगलिक कार्यों को स्थगित करना पड़ा है लेकिन यहां के एक परिवार ने शादी टालने के बजाय फोन पर ही निकाह पढ़वाने का फैसला किया।
मेरठ के शाहपीर गेट के रहने वाले वसीम अहमद की शादी का किस्सा बेहद दिलचस्प है। दरअसल, वसीम अहमद अबूधाबी में एक शापिंग माल में बतौर मैनेजर कार्यरत हैं। उनका निकाह मुंबई में तय हुआ था।
शादी 19 अप्रैल को होनी तय थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण वसीम जहां आबूधाबी से मेरठ नहीं आ सकते थे, वहीं दूसरा पक्ष मुंबई से मेरठ नहीं आ सकता था।
वसीम के पिता नदीम अहमद ने बताया, ‘कोरोना संकट कब खत्म होगा, यह अभी तय नहीं है, इसलिए हमने तय तारीख को ही शादी करने का फैसला किया।’
‘इसके लिए हमने नायब शहर काजी जैनुर राशिदीन से बात की और 19 अप्रैल को बेहद सादगी के साथ फोन के माध्यम से दूल्हा-दुल्हन की रजामंदी ली गई और निकाह पढ़ा गया। इस तरह शहर काजी ने पांच लोगों की मौजूदगी में निकाह पढ़वाया।’