दिल को छूता है ढफली की ताल पर गाया शिव का यह भजन, मोदी ने भी की तारीफ

दिल को छूता है ढफली की ताल पर गाया शिव का यह भजन, मोदी ने भी की तारीफ

वायरल वीडियो से लिया गया चित्र।

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। महाशिवरात्रि के अवसर पर सोशल मीडिया भगवान शिव एवं माता पार्वती के चित्रों तथा भजनों से सराबोर है। इस बीच ट्विटर पर भगवान भोलेनाथ का एक भजन खूब शेयर किया जा रहा है।

यह भजन दो स्थानीय कलाकार गा रहे हैं। एक ने रावणहत्था थाम रखा है और दूसरा ढफली पर ताल मिला रहा है। भजन के शब्द कुछ इस प्रकार हैं- ‘सबका रखवाला शिवजी डमरू वाला…।’ दोनों कलाकार भजन को साथ-साथ आगे बढ़ाते हैं।

इनका वीडियो रिकॉर्ड कर एक यूजर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दिया, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्वीट करते हुए लिखा- ‘बहुत बढ़िया!’

प्रधानमंत्री द्वारा इसे शेयर करने के बाद यह तेजी से चर्चा में आ गया। इसे 15 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। वहीं, 24,500 से ज्यादा बार रिट्वीट किया जा चुका है। आप भी सुनिए यह भजन …

About The Author: Dakshin Bharat