पालघर/दक्षिण भारत। महाराष्ट्र में 103 साल के एक बुजुर्ग कोरोना वायरस को मात देकर स्वस्थ हो गए हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि वीरेंद्र नगर के निवासी शामराव इंगले कोरोना की चपेट में आ गए थे। इससे परिजन को काफी चिंता हुई। फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के बाद वे स्वस्थ हो गए और शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई।
बुजुर्ग ने समय पर दवाइयां लीं जिसका उन पर अच्छा असर हुआ। उन्होंने चिकित्सकों के निर्देश पर पूरा इलाज लिया और कोरोना पर जीत दर्ज कर ली।
शनिवार को जब वे अस्पताल से बाहर निकले तो उनके चेहरे पर मुस्कान थी। उन्हें पालघर के जिलाधिकारी डॉ. मानिक गुरसाल और अस्पताल के कर्मचारियों ने फूल देकर विदा किया।