कश्मीर: सुरक्षा बलों की बड़ी कामयाबी, लश्कर कमांडर खांडे सहित 2 आतंकवादी ढेर

खांडे वह आतंकवादी था जो इस साल दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल रहा था


श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर उमर मुश्ताक खांडे को मारे गिराया। उसके अलावा एक और आतंकवादी मारा गया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, खांडे वह आतंकवादी था जो इस साल दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल रहा था। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया, 'श्रीनगर के बघाट में हमारे दो सहयोगियों एसजीसीटी मोहम्मद यूसुफ और सीटी सुहैल को चाय पीते समय हमला कर शहीद करने और कई अन्य आतंकवादी वारदात को अंजाम देने वाले एलईटी के आतंकवादी उमर मुश्ताक खांडे को पंपोर के द्रांगबल में ढेर कर दिया गया है।'

कुमार ने बताया, 'हम इन आतंकवादियों को पकड़ने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो जनता के बीच खौफ पैदा करने और घाटी में उपद्रव तथा कोलाहल फैलाने की कोशिश करते हैं। ऐसे तत्वों और उनके नामो-निशान को समाज से मिटा दिया जाना चाहिए।'

पुलिस ने बताया कि पंपोर में एक और आतंकवादी मारा गया। उसके कब्जे से हथियार तथा विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि खांडे का नाम पुलिस की हिट लिस्ट में था। उसे उन टॉप 10 आतंकवादियों में शामिल किया गया था जो सुरक्षा बलों पर हमले के जिम्मेदार थे।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat