कश्मीर: आम नागरिक की हत्या करने वाले पर सुरक्षा बलों का प्रहार, 2 आतंकवादी ढेर

हाल में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए हैं


श्रीनगर/दक्षिण भारत। भारतीय सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग और बांदीपुरा जिले में सोमवार को कार्रवाई करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया।

एक पुलिस अधिकारी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इसके बाद अनंतनाग जिले के वेरिनाग इलाके के खागुंड में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। 

कुछ समय बाद आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई। इसका सुरक्षा बलों की ओर से जोरदार जवाब दिया गया। इसमें एक आतंकवादी ढेर हो गया, वहीं पुलिसकर्मी घायल हो गया।

जानकारी के अनुसार, दूसरी मुठभेड़ बांदीपुरा जिले के हाजिन इलाके के गुंडजहांगीर में हुई। वहां सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को ढेर कर दिया। 

इस संबंध में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर बताया कि उक्त आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के तौर पर की गई है। वह हाल में शाहगुंड बांदीपुरा में एक नागरिक की हत्या में शामिल रहा था।

उल्लेखनीय है कि हाल में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में कई आतंकवादी मारे गए हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat