नई दिल्ली/दक्षिण भारत। भारत द्वारा गुरुवार को 100 करोड़ कोरोना रोधी टीकों की खुराक का आंकड़ा पार कर लेने के बाद भाजपा ने इसे अभूतपूर्व उपलब्धि करार देते हुए विश्व पटल पर भारत के सामर्थ्य का प्रतीक बताया है।
इस अवसर पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि केंद्र सरकार ने देशवासियों को यह अहसास दिलाया है कि अगर 130 करोड़ लोग ठान लें, तो भारत कदम-कदम पर सफलता के नए अध्याय जोड़ सकता है और देश को हर मुश्किल से निजात दिलाई जा सकती है।
नड्डा ने कहा कि मैं इस ऐतिहासिक क्षण पर प्रधानमंत्री मोदी को हृदय से धन्यवाद देता हूं और सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं जनता को बधाई देता हूं।
वहीं, भाजपा ने देश की उपलब्धि पर ट्वीट किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में महाद्वीपों की तुलना में भी तेजी से दैनिक औसत टीकाकरण भारत कर रहा है। सरकार द्वारा शुरू किए गए सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन अभियान के बाद देश में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है।
पार्टी ने कहा कि देश में टीकाकरण अभियान में तेजी के बाद से कोरोना के सक्रिय मामले लगातार कम हुए हैं। कोरोना के खिलाफ भारत की लड़ाई को बिना रुकावट जारी रखने के लिए मोदी सरकार ने बेहतर वित्तीय प्रबंधन किया है।
पार्टी ने कहा कि कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में विश्व के प्रमुख देशों से काफी बेहतर स्थिति भारत में है। सबको वैक्सीन-मुफ्त वैक्सीन अभियान के बाद से भारत ने एक दिन में रिकॉर्ड टीकाकरण के कई पड़ाव पार किए हैं।
पार्टी ने कहा कि भारत दैनिक औसत टीकाकरण के मामले में भी तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर पूरे देश में ख़ुशी का माहौल है।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए