100 करोड़ के पार पहुंचा टीकाकरण, मोदी बोले- भारत ने इतिहास रचा

प्रधानमंत्री मोदी सुबह राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को एम्स, नई दिल्ली के झज्जर परिसर स्थित राष्ट्रीय कैंसर संस्थान में इंफोसिस फाउंडेशन विश्राम सदन का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आजादी के इस अमृत काल में एक सशक्त हेल्थ केयर सिस्टम विकसित करने की दिशा में भारत आगे बढ़ रहा है।

गांव-गांव तक फैले हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, ई-संजीवनी द्वारा टेलीमेडिसिन सुविधा,ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट, नए मेडिकल संस्थानों का निर्माण ऐसे ही काम देश के कोने-कोने में चल रहा है। यह सेवाभाव ही है, जिसकी वजह से गरीबों को जन औषधि केंद्रों से बहुत सस्ती कीमतों में दवाएं दी जा रही हैं। 

मध्यम वर्गों को इससे साल भर में हजारों रुपए की बचत हो रही है। अस्पतालों में हर सुविधा मिले, अपॉइंटमेंट में कोई परेशानी न हो, इस पर भी बहुत ध्यान दिया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा है कि हरियाणा से मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। जीवन के एक लंबे कालखंड में मुझे हरियाणा में काम करने का मौका मिला है। मैंने वहां बहुत सी सरकारों को निकट से देखा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि अनेक दशकों के बाद हरियाणा को मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में शुद्ध रूप से ईमानदारी से काम करने वाली सरकार मिली है। एक ऐसी सरकार मिली है जो दिन-रात हरियाणा के उज्ज्वल भविष्य के लिए सोचती है।

देश के लिए अविस्मरणीय क्षण
उल्लेखनीय है कि भारत ने गुरुवार को कोविड-19 रोधी टीकों की अब तक दी गई खुराक की संख्या 100 करोड़ को पार कर इतिहास रच दिया है। देश की इस उपलब्धि पर मोदी ने ट्वीट किया, ‘भारत ने इतिहास रच दिया। यह भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की जीत है। भारत में टीकों की 100 करेाड़ खुराक दिए जाने पर बधाई। हमारे चिकित्सकों, नर्सों और यह उपलब्धि हासिल करने में योगदान देने वाले सभी लोगों के प्रति आभार।’

इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी सुबह राम मनोहर लोहिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों व अधिकारियों के साथ बातचीत की। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद थे।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat