जम्मू-कश्मीर: शोपियां में टीआरएफ कमांडर समेत 2 आतंकवादी ढेर, एक जवान शहीद

शोपियां जिले के द्रागड इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया


श्रीनगर/दक्षिण भारत। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बुधवार को दो आतंकवादियों को मार गिराया। इस दौरान एक सेना का एक जवान भी शहीद हो गया।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के छिपे होने के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद शोपियां जिले के द्रागड इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया गया।

खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों की ओर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी जोरदार गोलीबारी करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया।

उक्त आतंकवादियों में से एक टीआरएफ का कमांडर था। मुठभेड़ के दौरान तीन जवान घायल हुए ​थे, जिनमें से एक जवान अस्पताल में वीरगति को प्राप्त हो गया।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, मारे गए आतंकियों से एक आदिल वानी था। उसने हाल में उप्र के सहारनपुर के एक कारीगर की हत्या की थी। वह पुलवामा में एक मजदूर की हत्या में शामिल रहा था। उल्लेखनीय है कि आदिल जुलाई 2020 में आतंकवादी बना और अभी टीआरएफ का जिला कमांडर था। 

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat