कुशीनगर (उप्र)/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय विमानतल का लोकार्पण किया। करीब 260 करोड़ रुपए की लागत से 589 एकड़ भूभाग में बना यह उप्र का तीसरा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत विश्वभर के बौद्ध समाज की श्रद्धा, आस्था, प्रेरणा का केंद्र है। आज कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की यह सुविधा एक प्रकार से, उनकी श्रद्धा को अर्पित पुष्पांजलि है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, उप्र सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उड़ान योजना के तहत बीते कुछ सालों में 900 से अधिक नए रूट्स को स्वीकृति दी जा चुकी है, इनमें से 350 से अधिक पर हवाई सेवा शुरू भी हो चुकी है। 50 से अधिक नए एयरपोर्ट या जो पहले सेवा में नहीं थे, उनको चालू किया जा चुका है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले, सुविधा और सुरक्षा को प्राथमिकता मिले, इसके लिए हाल में एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है।