लोकतांत्रिक देश सुनिश्चित करें कि क्रिप्टो-करेंसी गलत हाथों में न जाए: मोदी

भारत की डिजिटल क्रांति हमारे लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और हमारी अर्थव्यवस्था के पैमाने में निहित है


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की ओर से आयोजित ‘सिडनी संवाद’ को डिजिटल माध्यम से संबोधित किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी लोकतांत्रिक देशों से, साथ मिलकर यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया कि क्रिप्टो-करेंसी गलत हाथों में न जाए, अन्यथा युवाओं का भविष्य बर्बाद हो सकता है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह भारत के लोगों के लिए बड़े सम्मान की बात है कि आपने मुझे सिडनी संवाद के उद्घाटन में मुख्य भाषण देने के लिए आमंत्रित किया है। मैं इसे भारत-प्रशांत और उभरती डिजिटल दुनिया में भारत की केंद्रीय भूमिका की मान्यता के रूप में देखता हूं। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम बदलाव के दौर में हैं जो एक युग में एक बार होता है। डिजिटल युग हमारे चारों ओर सब कुछ बदल रहा है। इसने राजनीति, अर्थव्यवस्था और समाज को फिर से परिभाषित किया है। यह संप्रभुता, शासन, नैतिकता, कानून, अधिकार और सुरक्षा के नए सवाल उठा रहा है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि यह अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा, शक्ति और नेतृत्व को नया आकार दे रहा है। इसने प्रगति और समृद्धि के अवसरों के एक नए युग की शुरुआत की है। समुद्र तल से लेकर साइबर और अंतरिक्ष तक - हम विभिन्न खतरों में नए जोखिमों और संघर्षों के नए रूपों का भी सामना करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि टेक्नोलॉजी पहले से ही वैश्विक प्रतिस्पर्धा का एक प्रमुख साधन बन चुकी है और भविष्य की अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था को आकार देने की कुंजी है। टेक और डेटा नए हथियार बन रहे हैं। लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत खुलापन है। साथ ही हमें कुछ निहित स्वार्थों को इस खुलेपन का दुरुपयोग नहीं करने देना चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि एक लोकतंत्र और डिजिटल नेता के रूप में, भारत हमारी साझा समृद्धि और सुरक्षा के लिए भागीदारों के साथ काम करने के लिए तैयार है। भारत की डिजिटल क्रांति हमारे लोकतंत्र, जनसांख्यिकी और हमारी अर्थव्यवस्था के पैमाने में निहित है। यह हमारे युवाओं के उद्यम और नवाचार द्वारा संचालित है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम दुनिया की सबसे व्यापक सार्वजनिक सूचना अवसंरचना का निर्माण कर रहे हैं। 1.3 बिलियन से अधिक भारतीयों की एक विशिष्ट डिजिटल पहचान है। हम 6 लाख गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने की राह पर हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम अतीत की चुनौतियों को भविष्य में छलांग लगाने के अवसर में बदल रहे हैं। भारत में पांच महत्वपूर्ण परिवर्तन हो रहे हैं। हम अपने एक अरब से अधिक लोगों के लिए किफ़ायती और सार्वभौमिक स्वास्थ्य देखभाल के लिए एक राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन भी बना रहे हैं। हमारा 'वन नेशन, वन कार्ड' देश में कहीं भी श्रमिकों को लाभ पहुंचाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के वित्तीय समावेशन, बैंकिंग और डिजिटल भुगतान क्रांति के बारे में सभी ने सुना है। हाल में, हमने आरोग्य सेतु और कोविन का उपयोग करके भारत के विशाल भूगोल में टीकों की 1.1 बिलियन से अधिक खुराक देने के लिए तकनीक का उपयोग किया है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने दुनिया का सबसे कुशल पेमेंट इंफ्रा-यूपीआई बनाया है। 80 करोड़ से ज्यादा भारतीय इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं। 750 मिलियन के पास स्मार्टफोन पर हैं। हम प्रति व्यक्ति डेटा के सबसे बड़े उपभोक्ताओं में से एक हैं और दुनिया में सबसे सस्ते डेटा में से एक हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत को भविष्य के लिए तैयार करने के लिए एक बड़ा प्रयास किया जा रहा है। हम 5जी और 6जी जैसी दूरसंचार प्रौद्योगिकी में स्वदेशी क्षमताओं के विकास में निवेश कर रहे हैं। भारत के उद्योग और सेवा क्षेत्र, यहां तक कि कृषि क्षेत्र भी बड़े पैमाने पर डिजिटल परिवर्तन के दौर से गुजर रहे हैं। हम स्वच्छ ऊर्जा ट्रांजिशन, संसाधनों के रूपांतरण और जैव विविधता के संरक्षण के लिए डिजिटल तकनीक का भी उपयोग कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा और सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्टार्ट-अप इको-सिस्टम है। राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा में समाधान प्रदान करते हुए, हर कुछ हफ्तों में नए यूनिकॉर्न आ रहे हैं। भारत कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग में अग्रणी देशों में से एक है, विशेष रूप से कृत्रिम बुद्धिमत्ता के मानव-केंद्रित और नैतिक उपयोग में।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हम क्लाउड प्लेटफॉर्म और कंप्यूटिंग में मजबूत क्षमताएं विकसित कर रहे हैं। यह लचीलापन और डिजिटल संप्रभुता की कुंजी है। हम क्वांटम कंप्यूटिंग में विश्व स्तरीय क्षमताओं का निर्माण कर रहे हैं। हमारा अंतरिक्ष कार्यक्रम हमारी अर्थव्यवस्था और सुरक्षा का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह अब निजी क्षेत्र के लिए नवाचार और निवेश के लिए खुला है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत पहले से ही दुनिया भर के कॉरपोरेट्स को साइबर सुरक्षा समाधान और सेवाएं प्रदान करने का एक प्रमुख केंद्र है। हमने भारत को साइबर सुरक्षा का वैश्विक केंद्र बनाने के लिए अपने उद्योग के साथ एक टास्क फोर्स का गठन किया है। आज तकनीक का सबसे बड़ा उत्पाद डेटा है। भारत में, हमने डेटा सुरक्षा, गोपनीयता और सुरक्षा का एक मजबूत ढांचा तैयार किया है। साथ ही, हम डेटा का उपयोग लोगों के सशक्तीकरण के स्रोत के रूप में करते हैं।

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के पास व्यक्तिगत अधिकारों की मजबूत गारंटी के साथ लोकतांत्रिक ढांचे में ऐसा करने का बेजोड़ अनुभव है। भारत की आईटी प्रतिभा ने वैश्विक डिजिटल अर्थव्यवस्था बनाने में मदद की। इसने वाई2के समस्या से निपटने में मदद की।

हमने अपने कोविन प्लेटफॉर्म को पूरी दुनिया को मुफ्त में पेश किया है और इसे ओपन-सोर्स सॉफ्टवेयर बनाया है। सार्वजनिक भलाई, समावेशी विकास और सामाजिक सशक्तीकरण के लिए प्रौद्योगिकी और नीति के उपयोग के साथ भारत का व्यापक अनुभव विकासशील दुनिया के लिए बहुत मददगार हो सकता है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat