चेन्नई/भाषा। निजी एयरलाइन इंडिगो ने बुधवार को कहा कि 14 दिसंबर को राजामुंदरी से तिरुपति (दोनों आंध्र प्रदेश में) के लिए उड़ान को ‘तकनीकी कारणों से’ मार्ग परिवर्तित कर बेंगलूरु की ओर मोड़ दिया गया था। एयरलाइन ने कहा कि कर्नाटक की राजधानी में उतरने के लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया गया था।
इंडिगो का यह विमान मंगलवार को तिरुपति में उतरने वाला था, लेकिन विमान के एक चक्कर लगाने के बाद बेंगलूरु उतरने के कारण विमान में सवार कुछ विधायकों सहित यात्रियों को दु:खद अनुभव हुआ।
एयरलाइंस ने कथित तौर पर प्रत्येक यात्री से उन्हें उतरने के लिए 5,000 रुपए का भुगतान करने की मांग की, लेकिन अंततः यात्रियों के कड़े विरोध के बाद उन्हें जाने दिया गया।
विमान में सवार 70 यात्रियों में आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसी (युवजन श्रामिक रायतु कांग्रेस) विधायक आरके रोजा और जोगेश्वर राव, तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता एवं विधान परिषद में विपक्ष के नेता यनमाला रामकृष्णुडु और वाईएसआरसी भी शामिल थे।
एयरलाइन ने कहा, ‘राजामुंदरी से तिरुपति जाने वाली इंडिगो की उड़ान 6ई 7265 को तकनीकी कारणों से बंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया था। यात्रियों को विमान में जलपान दिया गया और रखरखाव संबंधी जांच के बाद उसे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। कुछ यात्रियों ने विमान से उतरने की इच्छा जाहिर की और उन्हें अगली उपलब्ध उड़ान से भेजने की व्यवस्था की गई या फिर उनके अनुरोध पर उन्हें हवाई अड्डा से बाहर ले जाया गया।’
एयरलाइन ने एक बयान में कहा, ‘जिन यात्रियों ने बेंगलूरु हवाई अड्डे पर उतरने की इच्छा जताई उनसे कोई शुल्क नहीं लिया गया।’
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए