बेंगलूरु: अटल पेंशन योजना को लेकर समीक्षा कार्यक्रम 13 को

बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर लगभग 2 बजे संपन्न होगी


बेंगलूरु/दक्षिण भारत। अटल पेंशन योजना की पहुंच और राज्य स्तरीय समीक्षा कार्यक्रम 13 दिसंबर को बेंगलूरु में होगा। इसमें पीएफआरडीए, नाबार्ड, राज्य सरकार के अधिकारी, बैंकों के वरिष्ठ स्तर के अधिकारी और एसएलबीसी संयोजक भाग लेंगे।

इसके बारे में जानकारी देते हुए विपणन और संचार अनुभाग उप महाप्रबंधक एमके गोयल ने बताया कि बैठक सुबह 10 बजे शुरू होगी और दोपहर लगभग 2 बजे संपन्न होगी। इसके बाद भोजन होगा।

बैठक बेंगलूरु में रेस कोर्स रोड स्थित फॉर्च्यून पार्क जेपी सेलेस्टियल होटल के 5/43 हैम्पटन कोर्ट में होगी।

योजना के ये फायदे
अधिकारी ने बताया कि अटल पेंशन योजना भारत सरकार द्वारा मई 2015 में उन नागरिकों के लिए शुरू की गई थी जो 18-40 वर्ष के आयुवर्ग में हैं। विशेष रूप से असंगठित क्षेत्र में समाज के गरीब और वंचित वर्गों को लक्षित करते हुए, जो देश में कुल कार्यबल का लगभग 88 हैं।  

अब तक देशभर में लगभग 3.34 करोड़ ग्राहक अटल पेंशन योजना (एपीवाई) के तहत नामांकित हैं। इसमें से चालू वित्त वर्ष में 32 लाख से अधिक खाते खोले जा चुके हैं। एपीवाई खाता खोलने के लिए किसी भी बैंक शाखा/डाकघर में बचत बैंक (एसबी) खाता होना जरूरी है।

ग्राहक के 60 वर्ष की आयु प्राप्त करने के बाद इस योजना के तीन प्रमुख लाभ हैं: ग्राहक के लिए एक गारंटीकृत न्यूनतम पेंशन, ग्राहक की मृत्यु के मामले में पति या पत्नी को समान पेंशन, और ग्राहक तथा पति या पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद ग्राहक के नामांकित व्यक्ति को कॉर्पस की वापसी।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat