नई दिल्ली/दक्षिण भारत। केंद्र सरकार ने कपड़ा कारोबारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। उसने कपड़े पर जीएसटी दर पर यथास्थिति का फैसला लिया है। इसके अनुसार, उसे 12 प्रतिशत तक नहीं बढ़ाने और 5 प्रतिशत तक बनाए रखने का निर्णय लिया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में कपड़े पर जीएसटी दर पर यथास्थिति को 5 प्रतिशत तक बनाए रखने और इसे 12 प्रतिशत तक नहीं बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वित्त मंत्री ने कहा कि इस आपातकालीन बैठक में चर्चा का एकमात्र मुद्दा टेक्सटाइल था।
बता दें कि वित्त मंत्री ने जीएसटी परिषद की 46वीं बैठक के परिणामों पर मीडिया ब्रीफिंग दी है। इस दौरान कपड़ा उद्योग के बारे में उक्त जानकारी साझा की, जिसकी सोशल मीडिया पर चर्चा है। कपड़ा कारोबार से जुड़े लोग कई दिनों से यह मांग कर रहे थे, जिस पर आखिरकार सरकार ने मुहर लगा दी।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए