जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर के 2 आतंकवादी ढेर

कश्मीर घाटी में हाल में की गईं कार्रवाइयों में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे जा चुके हैं


श्रीनगर/दक्षिण भारत। सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में मंगलवार को एक कार्रवाई में दो आतंकवादियों को मार गिराया। उनका संबंध लश्कर-ए-तैयबा से था।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के ओके गांव की घेराबंदी कर वहां तलाशी अभियान शुरू किया था। यहां मुठभेड़ हुई जिसमें दो आतंकवादी मारे गए।

कार्रवाई के बारे में पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी स्थानीय थे। वे लश्कर से जुड़े थे। उन्होंने बताया कि वे कई आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त थे। 

कश्मीर घाटी में हाल में की गईं कार्रवाइयों में बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे जा चुके हैं।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat