नई दिल्ली/दक्षिण भारत। एयर इंडिया और एआई एक्सप्रेस अब टाटा समूह की कंपनियां बन गई हैं। सरकार ने गुरुवार को एयर इंडिया के 100 प्रतिशत शेयरों को प्रबंधन नियंत्रण के साथ टाटा की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित कर दिया।
टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस तरह 69 साल बाद 'महाराजा' की 'घर वापसी' हो गई है।
इस संबंध में विभाग के निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन सचिव तुहीन कांत पांडे ने ट्वीट किया, 'एआई का रणनीतिक विनिवेश लेनदेन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसमें एयर इंडिया के 100 प्रतिशत शेयर प्रबंधन नियंत्रण के साथ मैसर्स टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को हस्तांतरित किए गए। रणनीतिक साझेदार के नेतृत्व में एक नए बोर्ड ने एयर इंडिया का प्रभार लिया है।'
एन चंद्रशेखरन ने गुरुवार को एयरलाइन का कार्यभार संभालने के बाद एआई दिल्ली मुख्यालय में कहा, 'हम टाटा समूह में एयर इंडिया को वापस पाकर बहुत खुश हैं। हम विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने में सभी के साथ काम करने के लिए तत्पर हैं।'
केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शुभ कामनाएं देते हुए कहा कि मुझे विश्वास है कि एयरलाइन भारत में एक संपन्न और मजबूत नागरिक उड्डयन उद्योग का मार्ग प्रशस्त करेगी।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए