कर्नाटक: मुख्यमंत्री बोम्मई ने ‘मकर संक्रांति’ पर कमलव्वा को घर का उपहार दिया

एक निजी चैनल पर प्रसारित लोक शिकायत के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कमलव्वा थिम्म्नगौड़ा की व्यथा सुनी थी


बेंगलूरु/भाषा। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने एक छत का इंतजार कर रहीं बुजुर्ग महिला कमलव्वा को मकर संक्रांति पर घर का उपहार दिया।

एक निजी चैनल पर प्रसारित लोक शिकायत के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कमलव्वा थिम्म्नगौड़ा की व्यथा सुनी थी। उन्होंने रोते हुए बताया था कि वह हावेरी जिले में बोम्मई के निर्वाचन क्षेत्र शिगगावी के मनचनकोप्पा गांव की रहने वाली हैं और गणेश उत्सव के दौरान हुई भारी बारिश के बाद आई बाढ़ में उनका मकान बह गया।

कमलव्वा ने गुहार लगाई, ‘मेरे दोनों बेटों की मौत हो गई है कृपया घर बनाने में मेरी मदद करें।’

महिला को सांत्वना देते हुए मुख्यमंत्री ने वादा किया था कि मकर संक्रांति पर उनका अपना घर होगा। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जिला प्रशासन सक्रिय हुआ और गांव में महिला के लिए पक्के घर का निर्माण कराया।

वृद्ध कमलव्वा ने रविवार को पाया कि कई सरकारी अधिकारी उनका इंतजार कर रहे हैं। कमलव्वा ने फीता काटकर अपने नए घर का उद्घाटन किया जो पूर्ण रूप से सुसज्जित है जिसमें हॉल, शयनकक्ष, रसोई घर, भंडार कक्ष के साथ पूजा कक्ष भी बनाया गया है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat