कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ सत्ता का साधन, हमारे लिए गुरु परंपरा और सेवा का माध्यम: मोदी

'प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा को सबसे ऊपर रखना, देश को सबसे ऊपर रखना, यही पंजाब की पहचान रही है'


फतेहगढ़ साहिब/लुधियाना/दक्षिण भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पंजाब के फतेहगढ़ साहिब और लुधियाना के मतदाताओं को फतेह रैली के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने कहा कि छोटे साहिबजादों बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह की शहादत पीढ़ियों को प्रेरित करने वाली है। यह मेरा सौभाग्य है कि साहिबजादों के त्याग को मान देने का अवसर मुझे मिला, हमारी सरकार को मिला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इसलिए पंजाब की परंपरा, पंजाब के विरसे को सच्ची नीयत के साथ आगे बढ़ाने का काम भाजपा और राजग कर सकती है। पंजाबियत और सिख परंपरा के लिए काम करना मेरे लिए सेवा और सौभाग्य का काम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश की रक्षा को सबसे ऊपर रखना, देश को सबसे ऊपर रखना, यही पंजाब की पहचान रही है। राजग की यह परंपरा रही है कि वो राष्ट्रभक्तों के साथ हमेशा खड़ी रहती है, उनके सम्मान की हर पल रक्षा करती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ लोग हमेशा सिख परंपरा के विरोध में नजर आएंगे, भाजपा हमेशा सिख परंपरा के साथ खड़ी रही। कुछ लोगों के लिए पंजाब सिर्फ सत्ता का साधन रहा है, हमारे लिए गुरु परंपरा का, पंजाबियों की सेवा और सत्कार का माध्यम है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने सिखों का नरसंहार किया, हमने नरसंहार के दोषियों को सज़ा दिलाई। कांग्रेस करतारपुर को भी भारत में न रख सकी, हमने करतारपुर की राहदारी खोल दी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब के लिए यह चुनाव क्या सिर्फ एक नई सरकार बनाने के लिए है? यह चुनाव क्या एक नया मुख्यमंत्री बनाने भर के लिए है? यह चुनाव क्या नए एमएलए, नए मिनिस्टर चुनने के लिए है? जी नहीं, यह पंजाब में विकास की गति तेज करने और पंजाब को अनिश्चितता की स्थिति से बाहर निकालने के लिए चुनाव है। 

भाजपा अपने साथियों के साथ पंजाब के लिए विकास और विश्वास का नया और पुख्ता रोडमैप लेकर आई है। पंजाब के लिए राजग ने अपने 11 संकल्प सामने रखे हैं। ये 11 संकल्प हर उस पंजाबी के हैं, जो पंजाब और पंजाबियत की बात करते है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजग का संकल्प है कि आतंकवाद पीड़ितों की सहायता के लिए आयोग का गठन करेंगे। हमारा संकल्प है कि पंजाब में हर गरीब को पक्का घर देंगे। हमने संकल्प लिया है सीमावर्ती क्षेत्रों का विकास करने के लिए सीमा क्षेत्र विकास प्राधिकरण का गठन किया जाएगा। हमने संकल्प लिया है कि पंजाब के विकास के लिए अगले 5 साल में केवल इंफ्रास्ट्रक्चर पर 1 लाख करोड़ रुपए खर्च किये जाएंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आतंकवाद पीड़ितों की सहायता के लिए आयोग का गठन करेंगे। पंजाब में हर गरीब में पक्का घर देंगे। सीमा पार से आने वाले नशे और हथियार सप्लाई को रोकेंगे। जिन लोगों ने नशे के सम्बन्ध में भांति-भांति के भाषण दिए, उन्होंने आपकी मदद तो नहीं की बल्कि इस बीमारी को दिल्ली के लोगों तक पहुंचा दिया। ऐसे लोगों से पंजाब को बहुत सतर्क रहना है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पंजाब के किसानों को अपने उत्पाद एक्सपोर्ट करने के लिए बेहतरीन कनेक्टिविटी चाहिए। इन सभी क्षेत्रों पर हमारी डबल इंजन की सरकार और तेजी से काम करेगी। पंजाब के किसानों को बीज से बाजार तक आधुनिक व्यवस्थाएं चाहिए। पंजाब के किसानों को आधुनिक कोल्ड स्टोरेज, फूड पार्क और फूड प्रोसेसिंग के उद्योग चाहिए।

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज एक तरफ भाजपा और राजग है जिसका लक्ष्य है नवा पंजाब। इतिहास गवाह है कि पंजाब की मजबूती देश को मजबूत करती रही है। मैं पंजाब की माताओं, बहनों, बेटियों से विशेष रूप से कहना चाहता हूं कि नशे की जिस समस्या ने आपको और आपके परिवार को तबाह करके रखा है, जिसके कारण आप परेशान हैं। पंजाब जिस विकास का अधिकारी है, पंजाब जिस ऊंचाई का अधिकारी है, उसके लिए मैं आज आप सभी से आपका सहयोग मांग रहा हूं। समानता और सांझी वालता की जो सीख हमारे गुरुओं की है, उस पर चलते हुए हमें नवे पंजाब के निर्माण के लिए जुट जाना है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat