शिवराज ने उत्तराखंड की जनता से फिर मोदी धामी की डबल इंजन सरकार बनाने को कहा

उत्तराखंड के कुमांउ क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार किया


देहरादून/दक्षिण्ा भारत/ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को उत्तराखंड की जनता से कांग्रेस की परिवारवाद की राजनीति को नकराने और प्रदेश में निर्बाध  विकास सुनिश्चित करने के लिए नरेंद्र मोदी और पुष्कर सिंह धामी की 'डबल इंजन' की  सरकार को दोबारा चुनने की अपील की।
उत्तराखंड के कुमांउ क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करते हुए चौहान ने कांग्रेस को परिवार केंद्रित पार्टी बताया और जनता से यह निर्णय करने को कहा कि वे परिवारवादी राजनीति चाहते हैं या विकास की राजनीति । पिछले पांच साल में 'डबल इंजन की सरकार द्वारा उत्तराखंड में किए गए विकास कार्यों का उदाहरण देते हुए चौहान ने जनता से इसे दोबारा चुनने की अपील की जिससे विकास की प्रक्रिया अनवरत चलती रहे ।
उन्होंने कहा, ' मैं यहां आपसे यह निवेदन करने आया हूं कि आप मोदी और धामी की डबल इंजन की सरकार दोबारा बनाइए। मोदी जी आज प्रधानमंत्री हैं, कल भी रहेंगे और 2024 के बाद भी रहेंगे। चौहान ने कहा कि भाजपा ही अकेली ऐसी पार्टी है जहां परिवारवादी राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है ।  

About The Author: Dakshin Bharat