राजकीय सम्मान के साथ होगा लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने निधन पर शोक व्यक्त किया

मुंबई/दक्षिण्ा भारत/ महाराष्ट्र सरकार ने रविवार को घोषणा की कि स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उनका रविवार सुबह यहां निधन हो गया। इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने लता मंगेशकर के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। एक शोक संदेश में उन्होंने कहा कि यह दुखद व हृदयविदारक है कि हमारी प्रिय लता दीदी आज हमारे साथ नहीं हैं। श्री ठाकरे ने कहा,'दुनिया का शायद ही कोई कोना होगा, जहां उनकी आवाज नहीं सुनी गई हो। राज्य सरकार ने रविवार को घोषणा की कि भारत रत्न लता मंगेशकर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। लता जी का अंतिम संस्कार  शिवाजी पार्क में किया जाएगा।
 

About The Author: Dakshin Bharat