गेल ने सीजीडी नेटवर्क में हाइड्रोजन सम्मिश्रण की भारत की पहली परियोजना शुरू की

यह परियोजना हाइड्रोजन आधारित और कार्बन न्यूट्रल भविष्य की दिशा में भारत की यात्रा का महत्वपूर्ण प्रयास है


नई दिल्ली/दक्षिण भारत। गेल इंडिया लि. ने मध्य प्रदेश के इंदौर में प्राकृतिक गैस प्रणाली में हाइड्रोजन के सम्मिश्रण की पहली परियोजना की शुरुआत की है। हाइड्रोजन मिश्रित प्राकृतिक गैस की आपूर्ति इंदौर में प्रचालित एचपीसीएल के साथ गेल की संयुक्त उद्यम कंपनी अवंतिका गैस लि. को की जाएगी।

गेल ने बताया कि उसने राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन के अनुरूप सिटी गैस वितरण (सीजीडी) नेटव​र्क में हाइड्रोजन सम्मिश्रण की तकनीकी-व्यावसायिक व्यवहार्यता स्थापित करने के लिए पायलट परियोजना के रूप में हाइड्रोजन सम्मिश्रण शुरू किया है। यह परियोजना हाइड्रोजन आधारित और कार्बन न्यूट्रल भविष्य की दिशा में भारत की यात्रा का महत्वपूर्ण प्रयास है।

गेल ने सिटी गैस स्टेशन (सीजीएस), इंदौर में ग्रे हाइड्रोजन का इंजेक्शन शुरू किया है। ग्रे हाइड्रोजन को ग्रीन हाइड्रोजन में तब्दील किया जाएगा। इस परियोजना की शुरुआत से पहले ही गेल ने जरूरी इजाजत ले ली है। उसने प्राकृतिक गैस में हाइड्रोजन के सम्मिश्रण प्रभाव का आकलन करने के लिए डोमेन विशेषज्ञ भी नियुक्त कर दिए हैं।

गेल ने बताया कि वह गैस आधारित अर्थव्यवस्था के विकास और भारत के हरित तथा स्वच्छ पर्यावरण दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है। यह परियोजना कार्बन-न्यूट्रल और आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम है। इसके बाद देश में अन्य स्थानों पर भी परियोजनाएं शुरू की जा सकेंगी।

About The Author: Dakshin Bharat