लखनऊ/भाषा। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में रविवार सुबह मतदान आरंभ हो गया। मतदान सुबह सात बजे आरंभ हुआ, जो शाम छह बजे तक चलेगा।
यह राज्य में चुनाव का तीसरा चरण है। राज्य में कुल सात चरणों में चुनाव हो रहा है। तीसरे चरण में दो करोड़ 16 लाख मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इनमें एक करोड़ 16 लाख से अधिक पुरुष मतदाता और 99 लाख से ज्यादा महिला मतदाता हैं।
राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने हेतु सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
तृतीय चरण में कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, तीसरे चरण के चुनाव के लिए कुल 25,794 मतदेय स्थल तथा 15,557 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए