चेन्नई/दक्षिण भारत। डीवीएसी के अधिकारियों ने गुरुवार को मुदिचूर में एनओसी जारी करने के संबंध में सिफारिश के लिए रिश्वत के रूप में डिजिटल वॉलेट गूगल पे के माध्यम से 18,000 रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में ग्राम प्रशासनिक अधिकारी और उसके सहायक को गिरफ्तार किया।
डीवीएसी को शिकायत मिली थी कि मुदिचूर में बाबू, वीएओ, वरदराजपुरम ने अपने सहायक सुरेश के साथ क्षेत्र का दौरा करने, एनओसी जारी करने और कुंद्राथुर के राजस्व निरीक्षक को अपनी सिफारिश भेजने के लिए 20,000 रुपए की रिश्वत की मांग की थी।
बाद में आरोपी अधिकारी ने रिश्वत की रकम घटाकर 18,000 रुपए कर दी थी। उसने शिकायतकर्ता को सुरेश के गूगल पे अकाउंट में रिश्वत भेजने के लिए कहा।
ट्रैप कार्यवाही के दौरान सुरेश ने गूगल पे के जरिए 18,000 रुपए की रिश्वत ले ली। इसके बाद डीवीएसी दस्ते ने बाबू और सुरेश दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए