मुंबई/दक्षिण भारत। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने नीतिगत दर रेपो में कोई बदलाव नहीं किया। उसने इसे 4 प्रतिशत पर बरकरार रखा है। रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति को लेकर उदार रुख बरकरार रखा।
आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बतया कि वित्त वर्ष 2022-23 में जीडीपी वृद्धि दर 7.8 प्रतिशत रहने की उम्मीद है।
आरबीआई गवर्नर ने कहा कि मौद्रिक नीति समिति ने रिवर्स रेपो दर को 3.35 प्रतिशत पर बरकरार रखा है।
उन्होंने कहा कि अगले वित्त वर्ष में खुदरा मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रहने की संभावना है। इसके अलावा मुद्रास्फीति चालू तिमाही में बढ़ेगी लेकिन यह दायरे में रहेगी। अगले वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में नरम होगी।
देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए