तेलंगाना: निजी विमानन अकादमी का विमान दुर्घटनाग्रस्त, प्रशिक्षु महिला पायलट की मौत

आंध्र प्रदेश की ओर से आया विमान दोपहर से पहले नलगोंडा जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया


हैदराबाद/भाषा। तेलंगाना के नलगोंडा जिले में शनिवार को एक निजी विमानन अकादमी के एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार एक प्रशिक्षु महिला पायलट की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने विमान दुर्घटना के बारे में प्रारंभिक सूचना का हवाला देते हुए कहा कि पड़ोसी आंध्र प्रदेश की ओर से आया विमान दोपहर से पहले नलगोंडा जिले के एक गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि इस हादसे में विमान में सवार महिला प्रशिक्षु पायलट की मौके पर ही मौत हो गई। इस संबंध में विस्तृत जानकारी और विवरण का पता लगाया जा रहा है।

देश-दुनिया के समाचार FaceBook पर पढ़ने के लिए हमारा पेज Like कीजिए, Telagram चैनल से जुड़िए

About The Author: Dakshin Bharat