चंडीगढ़/भाषा। कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू को बृहस्पतिवार को अमृतसर पूर्व विधानसभा सीट से हार का सामना करना पड़ा। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।
आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार और राजनीति में नए चेहरे जीवनज्योत कौर ने सिद्धू को 6,750 मतों के अंतर से हरा दिया।
शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया तीसरे नंबर पर रहे। उन्होंने भी इसी सीट से चुनाव लड़ा था।
पंजाब में 117 विधानसभा सीटों के लिए मतणगना बृहस्पतिवार को कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच शुरू हुई।