बेंगलूरु/दक्षिण भारत। गोविंदराजनगर पुलिस ने ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो पत्नी और बच्चों को 'शानदार' ज़िंदगी देने और कश्मीर सहित पूरे भारत के पर्यटन स्थल घुमाने के इरादे से घरों में चोरी करता था।
पुलिस ने बताया कि केआर पुरम निवासी इमरान (26) को एक घर में चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसके कब्जे से 8.5 लाख रुपए कीमत के 147 ग्राम सोने के गहने, 1.517 किलो चांदी के गहने और एक दोपहिया वाहन भी बरामद किया गया है।
इमरान कबाड़ी का काम करता है, जिसमें उसकी कमाई कम है। वह पत्नी को भारत घुमाना चाहता था, लेकिन पैसों का इंतजाम नहीं हो रहा था। इसलिए उसने पैसे जुटाने के लिए घरों में चोरी शुरू कर दी।
इमरान कबाड़ इकट्ठा करने के दौरान जिन घरों में जाता, उन्हें चोरी के लिए चिह्नित कर लेता। फिर मौका पाकर रात को वहां सेंध लगाता।
पुलिस ने कहा कि वह चुराए गए कीमती सामान को कर्ज के लिए गिरवी रखकर पत्नी और बच्चों को कश्मीर सहित पूरे भारत के पर्यटन स्थलों की यात्रा कराना चाहता थ, लेकिन इसी दौरान पकड़ा गया।